Description
बाजार में आपको कई प्रकार की और सस्ती हींग मिलेगी परन्तु शायद ही आपने इस गुणवत्ता की हींग का स्वाद लिया हो
जो गोधूली परिवार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है
एक बार मंगवाकर अवशय सेवन करें
The best Heeng you will ever try
************
भारतीय खाने में हींग का उपयोग दालों, सब्जियों, अचार और अन्य व्यंजनों में किया जाता है। हींग के सेवन से पाचन तंत्र को मजबूती मिलती है और गैस, अपच, पेट दर्द जैसी समस्याओं से राहत मिलती है। आयुर्वेद के अनुसार, हींग वात और कफ दोष को संतुलित करने में मदद करती है।
हींग में एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीवायरल और एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं। जो शुष्क खांसी, अस्थमा, काली खांसी, सर्दी या ब्रोंकाइटिस जैसी समस्याओं में बहुत कारगर है। यह छाती में कन्जेशन से आराम दिलाने के साथ कफ को बाहर निकालने का काम करता है।
हींग के कई फ़ायदे हैं:
हींग में एंटी-इंफ़्लेमेटरी, एंटी-वायरल, और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं.
हींग खाने से पाचन बेहतर होता है और गैस, बदहज़मी, और कब्ज़ की समस्या में राहत मिलती है.
हींग में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स फ़्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को कम करते हैं.
हींग खाने से ब्लड प्रेशर कम होता है और दिल स्वस्थ रहता है.
हींग खाने से सिर दर्द में आराम मिलता है.
हींग खाने से पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द और ऐंठन से राहत मिलती है.
हींग खाने से अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, और सूखी खांसी जैसी सांस संबंधी समस्याओं में आराम मिलता है.
हींग खाने से पेट की चर्बी कम होती है और वज़न नियंत्रित रहता है.
हींग खाने से दाद में फ़ायदा मिलता है.
हींग खाने से इनफ़र्टिलिटी की समस्या दूर होती है.
हींग का सेवन कम मात्रा में करना चाहिए क्योंकि ज़्यादा मात्रा में इसका सेवन करने से सिर दर्द और माइग्रेन हो सकता है.
अगर आपको ब्लड प्रेशर की समस्या है तो आप हींग का ज्यादा सेवन करने से बचें। हींग का सेवन अधिक मात्रा में करने से आपको सिरदर्द की समस्या के साथ चक्कर आने की शिकायत भी हो सकती है।






